जनपद चम्पावतबनबसा

आपदा व हादसों को लेकर NHPC बनबसा में किया गया मॉक ड्रिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। जनपद चम्पावत में आपदा व अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसपी देवेंद्र पींचा की अध्यक्षता में NHPC बनबसा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, साआईएसएफ व NHPC कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। सभी ने दुर्घटना या आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल के माध्यम से टीमों द्वारा घरों में लगने वाली आग तथा अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव, आपदा या दुर्घटना के समय घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू करने के तरीकों तथा सीमित संशाधनों में घायलों को प्राथमिक उपचार तथा अस्पताल पहुचाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सभी लोगों को आपदा एवं दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाहियों/बरते जाने वाली सावधानियों के बारे मे जागरूक कर बताया गया कि उनके घरों तथा अन्य जगहों पर यदि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन न0 112, 05965-230607, 9411112984 में दें। इस अवसर पर सीओ अविनाश वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जानकारी देते हुए सभी से उत्तराखण्ड पुलिस एप का प्रयोग करने की अपील की।

Ad
Ad