जनपद चम्पावतनवीनतम

पेड़ गिरने से लोहाघाट-घाट एनएच दो घंटे रहा ठप, फायर ब्रिगेड यातायात किया सुचारू

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोहाघाट-घाट एनएच में शनिवार सुबह भारतोली के पास चीड़ का एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके चलते एनएच पर यातायात ठप हो गया। एनएच बंद होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पेड़ गिरने से एनएच लगभग 2 घंटे बंद रहा। सूचना पर लोहाघाट से फायर ब्रिगेड के प्रभारी चंदन राम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कड़ी कड़ी मस्कत के बाद मशीन से पेड़ काट कर उसे सड़क से हटाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। वहीं एनएच में फंसे यात्रियों व वाहन चालकों के द्वारा फायर टीम को धन्यवाद दिया गया। फायर टीम में एफएसएसओ चंदन राम, एलएफएम राजेश कार्की, डीबीआर जगदीश सिंह, एफएम गोविंद पनेरू, कुंदन सिंह पारस वर्मा आदि शामिल रहे।

Ad Ad
Ad