चंपावतनवीनतमनैनीताल

पत्रकार गोविंद पाटनी को मातृ शोक

ख़बर शेयर करें -

रामनगर/नैनीताल। एक निजी चैनल में कार्यरत नगर के वरिष्ठ पत्रकार की माता जी का गुरुवार को निधन हो गया है। मूल रूप से चम्पावत जनपद के लोहाघाट निवासी गोविंद पाटनी पुत्र ईश्वरी दत्त पाटनी बीते बीस वर्ष से रामनगर में एक चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। गोविंद की माता जी बसंती देवी पाटनी (83 वर्ष) भी उनके ही साथ यहां रहती थीं। परिजनों के अनुसार बसंती देवी पिछले एक माह से उम्रजनित रोगों से ग्रसित चल रही थीं। गुरुवार अपराह्न उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार सुबह नौ बजे नगर के विश्राम घाट पर किया जाएगा। गोविंद की माता के निधन पर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक तथा पत्रकार संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Ad