चैत्र नवरात्र # भक्तों के लिए सज गया मां पूर्णागिरि का दरबार, मां करती है सबकी मुराद पूरी
टनकपुर। मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। मां पूर्णागिरि का मेला भी अच्छे से चल रहा है। कोरोना काल में भी मां के भक्तों द्वारा बरती जा रही सावधानियों के चलते मेला बेहतरीन ढंग से चल रहा है। किसी को कोई दिक्कत नहीं है। शुरूआती दौर में कुछ श्रद्धालुओं को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेला मजिस्ट्रेट व एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया की सख्ती के चलते सबकुछ व्यवस्थित हो गया है। मंगलवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मां पूर्णागिरि के दर्शनों का श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। हाई रिस्क वाले राज्यों से आने वाले लोगों की जिले की सीमा जगबूढ़ा पर अनिावार्य रूप से कोरोना की जांच होगी। प्रशासन की ओर से थर्मल स्कैनिंग एवं टेस्टिंग के साथ साथ जगह-जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने चम्पावत जिले के प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक व्यापक पुलिस की तैनाती की गई है। मुख्य मंदिर से जगबुडा पुल तक लाइटिंग, सफाई व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है। जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। मेला मजिसट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम में आ रहे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से हर तरह का बंदोबस्त किया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड—19 के नियमों का पालन अवश्य करें। जिससे कि मेला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा न हो।