जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत के ये बड़े अफसर भी आए कोरोना की चपेट में, एक ने तो लगाए थे दोनों टीके

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगाने के बाद भी चम्पावत के मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह होम आइसोलेट हो गए हैं। एंटीजन टेस्ट में चम्पावत के डीएफओ समेत जिले भर में 10 अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने बीते 15 मार्च को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाई थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रूनॉट जांच कराई। जिसमें उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि सीडीओ रावत के अलावा डीएफओ मयंक शेखर झा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में आज 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड