नशे के लिए कर दिया मां का मर्डर, नशा करने को बेटा मांग रहा था पैसे, पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। दन्या के नैनोली गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। जिसके बाद वहा से फरार हो गया। इसकी सूचना महिला के पति ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा कर हत्यारोपी बेटे की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।
विगत शनिवार की शाम दन्या क्षेत्र के ग्राम नैनोली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला उस समय सामने आया जब नैनोली गांव निवासी लीलाधर भट्ट ने अपने पुत्र के खिलाफ दन्या थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू की। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थाना दन्या से पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा को तुरंत मौके पर भेजा।
मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने मृतका गोपुली देवी (62 वर्ष) पत्नी लीलाधर भट्ट के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी गोकुल भट्ट (35 वर्ष) पुत्र लीलाधर भट्ट को दन्या अल्मोड़ा रोड से गिरफ्तार किया। एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है। नशे के लिये पैसे मांगा करता था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद मारपीट कर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी, एएसआई पुष्कर खाती, हेड कानिस्टेबल राजेन्द्र सिंह पांगती, कांस्टेबल प्रेम सिंह, धनी राम शामिल रहे।