जनपद चम्पावत

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया ‘देवभूमि अंचल’ पुस्तक का विमोचन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजाब नेशनल बैंक की पुस्तक ‘देवभूमि अंचल’ का विमोचन किया। इस दौरान बैंक ने पीएम पोषण शक्ति निर्माण के लिए दस लाख रुपये का चेक सीएम धामी को सौंपा।
बुधवार को सीएम धामी ने मंच तामली रोड पर स्थित ओम होटल में पीएनबी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश डिजीटल की राह पर चल रहा है। डीबीटी की वजह से बिचौलिए खत्म हो रहे हैं। बाद में सीएम ने बैंक की पुस्तक ‘देवभूमि अंचल’ का विमोचन किया। पीएनबी के अंचल प्रमुख देहरादून के संजय कांडपाल और मंडल प्रमुख हल्द्वानी के प्रताप सिंह रावत ने बैंकिंग की जानकारी दी। इस दौरान 15 बच्चों को स्कूल किट बांटे गए। सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के लिए पांच करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र बांटे। कार्यक्रम में वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, सीईओ जितेन्द्र सक्सेना, चम्पावत के शाखा प्रबंधक तनुज राणा, लोहाघाट के उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad