जनपद चम्पावत

पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने डीएम को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की

Ad
ख़बर शेयर करें -

पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने डीएम को पत्र भेज शौचालय के संचालक को धमकाने वाले मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने बैठक कर विचार विमर्श किया। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि बीते 20 सितंबर को शांत बाजार स्थित शौचालय के संचालक ने एक व्यापारी पर धमकाने और शौचालय बंद करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि संचालक ने पालिका को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की थी। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि शौचालय बंद होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि मामले को देखते हुए उसी दिन डीएम को पत्र भेजा गया था। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने गुरुवार को बैठक कर मामले पर विचार विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दोबारा से डीएम को पत्र भेजा है। बैठक में सभासद कलावती देवी, कविता गोस्वामी, मोहन भट्ट, नंदन तड़ागी, लोकेश पुनेठा, रोहित बिष्ट, रेखा तिवारी और कैलाश पांडेय मौजूद रहे।

Ad
Ad