पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने लिया बारिश से हुए नुकसान का जायजा

चम्पावत। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कनलगांव, नागनाथ व जूप वार्ड का निरीक्षण किया और बरसात हुए नुकसान को देखा। इस दौरान उन्होंने लोगों को आपदा से हुई क्षति की शीघ्र भरपाई किए जाने व सुरक्षा कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान जूप वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रमेश सिंह भंडारी, अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार, अभियंता कुंदन सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।
