जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पालिका ने 23.94 लाख की लागत से शहर में लगाए 40 सजावटी विद्युत पोल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर पालिका परिषद की ओर से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पथ प्रकाश और नागरिकों की सुविधा के लिए 40 सजावटी विद्युत पोल लगाए गए हैं। पथ प्रकाश के लिए नियमित स्ट्रीट लाइटों के अतिरिक्त लगाए गए सजावटी पोलों से पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ दुकानदारों को सुविधा हो रही है। पालिका की ओर से 23.94 लाख रुपये की लागत से नगर क्षेत्र, गोल्ज्यू मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पोल लगे हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा एवं लोगों को रात्रि के समय सुविधा को देखते हुए पोल लगाए गए हैं। इनमें बिजली की कम खपत करने वाले एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। तारों को भूमिगत किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में भी भविष्य में सजावटी लाइटें लगाई जाएंगी। चेयरमैन विजय वर्मा ने कहा है कि पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में अंधकार वाले स्थानों के साथ साथ गोल्ज्यू मंदिर, बाजार क्षेत्र व अन्य स्थानों पर सजावटी पोल लगाए गए हैं। जिससे पैदल एवं रात्रि के दौरान आवाजाही करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।

Ad