टनकपुर शारदा घाट में आयोजित हुआ संगीत संध्या कार्यक्रम

टनकपुर। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत शारदा घाट में माघ का प्रथम संगीत संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अलावा श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी ने नदी को स्वच्छ और पवित्र बनाने का संकल्प लिया। संगीत संध्या के मुख्य अतिथि डॉ. विनोद जोशी ने सभी को जल शक्ति मंत्रालय के संकल्प पत्र को सुनाया और शारदा घाट क्षेत्र को स्वच्छ और पवित्र रखने का आह्वान किया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती ने गंगा तेरा पानी अमृत का सुमधुर गान करते हुए सभी को आकर्षित किया। अतिथि कलाकार गफरान ने भजन संध्या के साथ संगीत का समा बाध दिया। तबले में संगत नीरज कापडी और प्रत्यक्ष प्रकाश ने दी। इससे पूर्व विनय रावत और सुरेश जोशी ने नमामि गंगे पर विचार रखे। कार्यक्रम में हरीश पाठक, ओमप्रकाश अग्रवाल, बलवंत सिंह सहित आदि मौजूद रहे।


