चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

स्वामी प्रेम सुगन्ध महाराज के विरुद्ध सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना का खंडन, नरेन्द्र उत्तराखंडी ने स्वामी प्रेम सुगंध की छवि धूमिल करने पर माफीनामा दिया

ख़बर शेयर करें -

साक्षी फाउंडेशन के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर लगाए थे आरोप, पुलिस के सम्मुख मांगी लिखित माफी

चम्पावत। सबका विकास पार्टी के अध्यक्ष हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने खरई के साक्षी फाउंडेशन के स्वामी प्रेम सुगंध महाराज पर लगाए आरोपों को वापस ले लिया है। आज 9 अक्टूबर को उन्होंने चम्पावत पुलिस के सम्मुख लिखित पत्र देते हुए खुद के द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।
उत्तराखंडी ने इस बात को स्वीकारा कि उसके द्वारा ये आरोप सिर्फ सुनी-सुनाई बातों के आधार पर लगाए गए। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना साक्ष्य के इस खबर को प्रसारित करने के लिए लिखित माफीनामा भी दिया गया। सोशल मीडिया एकाउंट के जिए उत्तराखंडी ने हत्या, बलात्कार, आदि की पोस्ट को भी वापस ले लिया। कहा कि जिन लोगों की भावनाओं को इस पोस्ट से ठेस पहुंची है, उसके लिए माफी मांगी है। चम्पावत के विवेक बिष्ट सहित कुछ लोगों ने सुगंध महाराज पर लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस की जांच में भी आरोप झूठे पाए गए। जिसके बाद उत्तराखंडी ने गलती मानते हुए आरोप वापस लिए।

पुलिस के मुताबिक आवेदकगण विवेक बिष्ट निवासी ग्राम पुनेठी छतार चम्पावत एवं गणेश दत्त भट्ट, भोला दत्त भट्ट निवासीगण नाखुड़ा, खरई, थाना पाटी जिला चम्पावत द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा विपक्षी हरीश शर्मा उर्फ नरेन्द्र उत्तराखण्डी द्वारा स्वामी प्रेम सुगन्ध महाराज की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफार्म, व्हॉटसअप तथा इंस्टाग्राम आदि पर आवेदकगणो के परिजनों की हत्या एवं महिलाओं से बलात्कार करने तथा भूमि घोटाला किये जाने के सम्बन्धी भ्रामक व झूठे आरोप लगाये गये थे। प्रकरण की थानाध्यक्ष पाटी द्वारा जाँच के दौरान पाया गया कि उपरोक्त आरोपो के सम्बन्ध में कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आये तथा सोशल मीडिया में प्रसारित की गयी पोस्ट को भी हटा दिया गया है। आवेदकगण/पारिवारिक सदस्यों द्वारा भी हरीश शर्मा उर्फ नरेन्द्र उत्तराखण्डी द्वारा लगाये गये आरोपों का खण्डन किया गया। हरीश शर्मा उर्फ नरेन्द्र उत्तराखण्डी द्वारा स्वयं भी अपने कथनों में इस बात को स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा इन घटनाओं को नहीं देखा तथा केवल सुनी-सुनाई बातों पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना साक्ष्य के इस खबर को प्रसारित करना बताते हुए लिखित माफीनामा दिया गया। जिसमें उसके द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया एकाउन्ट के माध्यम से ग्राम खरई के स्वामी प्रेम सुगन्ध महाराज जी पर हत्या व महिलाओं से बलात्कार, जबरजस्ती सम्बन्ध बनाना, जहर देकर मार डालने के सम्बन्ध में जो भी पोस्ट की थी वह मात्र सुनी-सुनाई बातों पर कर दी थी जिन लोगों की भावनाओं को मेरी इस पोस्ट से ठेस पहुँची उसके लिए मै माफी चाहता हुँ भविष्य में बिना सबूत के ऐसे पोस्ट नहीं करूंगा बताया गया।