चंपावतटनकपुरनवीनतम

शारदा नदी से हो रहे भूकटाव पर प्रशासन सख्त, सिंचाई विभाग को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम सभा गैडाखाली का स्थलीय निरीक्षण किया। लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भूकटाव की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में वायर क्रेट लगाकर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। एसडीएम जोशी ने बताया कि गैडाखाली क्षेत्र में शारदा नदी के कटाव को बचाने के लिए राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करें ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ आर.के. यादव, अवर अभियंता वसीम अहमद, ग्राम सभा गैडाखाली के नारायण सिंह मेहरा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Ad