NEET की परीक्षा की डेट जारी, ऐसे करे आवेदन
देहरादून। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट (NEET) यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 की परीक्षा पूरे देश में एक अगस्त को ऑनलाइन कराई जाएगी। भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश में कराई जाने वाली इस परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र पूरे साल भर से तैयारी करते हैं। चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले छात्रों के लिए NEET क्वालीफाई करने के बाद कई रास्ते खुल जाते हैं एनपीए द्वारा अभी परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। साथ ही नोटिफिकेशन में उन्होंने ऑनलाइन आवेदन फीस डाटा करेक्शन एडमिट कार्ड सहित अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी दी गई है। https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20210312225050.pdf छात्रों को इन ऑफिशियल लगातार निगरानी रखनी होगी। जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in या https://ntaneet.nic.in पर लगातार नजर बनाए रखनी होगी।