नवीनतम

महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, चुनाव आयोग से शरद पवार को बड़ा झटका, भतीजे के पक्ष में आया फैसला…

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा फैसला आया है। चुनाव आयोग ने अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ही असली एनसीपी करार दिया है। फैसला दिग्गज राजनेता और अजित के चाचा शरद पवार के लिए बड़ा झटका है। जानकारी के मुताबिक, छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न (घड़ी) अजित पवार के पास रहेगा।

शरद पवार के पास क्या विकल्प
चुनाव आयोग नाम का दावा करने के लिए तीन प्राथमिकताएं प्रदान करने का एक बार का विकल्प मुहैया कराता है। इसके लिए 7 फरवरी 2024 को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। इसके अलावा शरद पवार चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

जानें क्या है एनसीपी का मामला
बीते साल महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ, जब अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी। पार्टी में फूट के बाद एनसीपी पर अधिकार पर चाचा भतीजे आमने सामने आ गए। अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में हलफनामा दायर किया। वहीं, शरद पवार खेमे ने भी चुनाव आयोग में एक कैविएट दायर कर अनुरोध किया कि पार्टी की लड़ाई के संबंध में कोई भी निर्देश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों के दस्तावेज जांचें और दलीलें सुनीं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड