दिल का दौरा पड़ने से हुई थी नई नवेली दुल्हन की मौत
चम्पावत। दुल्हन बन टनकपुर से पाटी के तोली गांव में पहुंची नई नवेली दुल्हन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। मंगलवार को गमगीन माहौल में पाटी में दुल्हन का अंतिम संस्कार किया गया। टनकपुर के स्वर्गीय पूरन चंद्र जुकरिया की बेटी चांदनी का विवाह दो मई को पाटी के प्रदीप जोशी से हुआ। लेकिन तीन मई की सुबह चांदनी की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। ससुराली और मायके के लोग इस घटना से सन्न हैं। सोमवार देर शाम मृतका के मायके वाले भी पाटी पहुंचे। लोहाघाट उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह और डॉ. लवप्रीत कौर ने मंगलवार को चांदनी का पोस्टमार्टम किया। पाटी के थानाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना है। पता चला कि चांदनी की तबियत बीते कई दिनों से ठीक नहीं थी और मौत से पहले भी उल्टी हुई थी। मंगलवार दोपहर बाद चांदनी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
