टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : खनन कारोबारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पूर्व में निर्धारित मूल्य पर ही खनन की खरीद कराने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर में खनन कारोबारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पूर्व में निर्धारित मूल्य पर ही क्रशर संचालकों से खनन खरीद कराए जाने की मांग की है। शुक्रवार को शारदा खनन यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारी तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खनन कार्य खुलने से पहले हुई बैठक में क्रशर संचालकों से 56 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लिए जाने पर सहमति बनी थी। बताया कि नौ फरवरी को स्टोन क्रशर की आईडी लॉक हो गई, वहीं दूसरे स्टोन क्रशर ने उपखनिज लेने से मना कर दिया। साथ ही यह कहा गया कि 50 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज सामग्री ली जाएगी। जिस कारण यूनियन ने इसका बहिष्कार करते हुए खनन कार्यबंद कर दिया। कहा कि अगर रविवार तक क्रशर संचालक 56 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज नहीं लेते हैं, तो सभी खनन कारोबारी सोमवार से धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नसीब हुसैन, संजय मिश्रा, सतीश कुमार, नीरज थापा, कैलाश सिंह, समीर रजा, विक्रम नाथ, मो़. नजीर, मोहन सिंह आदि रहे।

Ad