दहेज में बुलेट और नकदी न मिलने पर नवविवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के रुपए और बुलेट मांगने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में नव विवाहित के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। विवाहिता का कहना है कि उसकी सास उस पर तलाक लेने का भी दबाव बनाती है। साथ ही ससुराल पक्ष के लोग रोजाना मारपीट करते हैं। पुलिस के मुताबिक आनंदपुर मानपुर पश्चिम निवासी एक महिला ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि फरवरी 2023 में उसकी शादी गांधीनगर निवासी एक युवक से हुई थी। विवाह के बाद ही पति, ससुर और सास उससे दो लाख रुपए नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। साथ ही विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी सास उस पर तलाक लेने का दबाव बनाने लगी। आरोप है कि उसकी सास अपने बेटे का विवाह और कहीं कराने की बात कहती है। साथ ही उसका पति रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। मारपीट में पीड़िता के सास और ससुर भी साथ देते हैं। बीती 12 मार्च को पीड़िता के ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल लाने की मांग के साथ उसे ससुराल से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि महिला की तहरीर पर पति समेत सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

