जनपद चम्पावतटनकपुर

स्वाला अमोड़ी के बीच छोटे वाहनों के लिए खुला एनएच

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला व अमोड़ी के मध्य यातायात छोटे बड़े वाहनों के लिए संचालित हो गया है। वहीं स्वाला धौन के मध्य पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से यातायात अवरुद्ध बना हुवा है। प्रशासन द्वारा निर्माण कंपनी के माध्यम से बाधित मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad
Ad