उत्तराखण्डनवीनतम

देहरादून में आज से नाइट कर्फ्यू लगेगा, जानिये क्या क्या छूट मिलेगी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक नगर निगम देहरादून तथा छावनी परिषद गढ़ी कैंट, क्लिमेंट टाउन में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा वह आवश्यक सेवाओं फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल व गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहनों को आवागमन में छूट मिलेगी। मेडिकल की दुकानें, हवाई जहाज, ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी। सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक व मजदूरों के आवागमन में छूट रहेगी । औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को संबंधित औद्योगिक इकाई का पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर आने जाने में छूट रहेगी। नगर क्षेत्र के बाहर से यदि कोई व्यक्ति नगर क्षेत्र होते हुए किसी अन्य जनपद के राज्य के लिए अपने परिवहन से अवगत करता है तो ऐसे वाहनों को छूट रहेगी। विवाह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को कर्फ्यू में छूट रहेगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड