टनकपुर

पूर्णागिरि धाम में 26 जून से रात में नहीं हो सकेंगे दर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में 26 जून से रात में देवी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। ये निर्णय पूर्णागिरि मंदिर समिति की बैठक में लिया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि 26 जून से देवी दर्शन रात सात बजे से सुबह छह बजे तक नहीं हो सकेंगे। शारदीय नवरात्र से पूर्व तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। सरकारी मेला अवधि समाप्त होने के बाद मंदिर समिति ने सफाई के लिए चार पर्यावरण मित्र तैनात किए हैं। इसके अलावा भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर में बिजली व्यवस्था बनी रहेगी। बैठक में आय-व्यय का ब्योरा भी पेश किया गया। बैठक में समिति के सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, खीमानंद पांडेय, चंद्रबल्लभ तिवारी, हरीश तिवारी, दिनेश तिवारी, महेश पांडेय, सुरेश तिवारी, चिंतामणि तिवारी, दयानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।