नवीनतम

शारदा नदी पर बने टापू में रात भर फंसे रहे नौ लोग, पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं। शारदा नदी भी जबरदस्त उफान पर है। इसके चलते खनन कार्य में लगे एक मजदूर का परिवार शारदा नदी पर बने टापू में फंस गया। एक ही परिवार के नौ सदस्यों के नदी पर बने टापू में फंसे होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस टीम का स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। पुलिस कर्मियों के साहस की सभी ने प्रशंसा की है।
गुरुवार 20 मई की रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की शारदा बैराज से आगे सैलानीगोठ गांव के समीप खनन क्षेत्र में कुछ लोग नदी के बीचों-बीच बने टापू में फंसे हुए हैं। लगातार भारी वर्षा होने के कारण शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी लोकेश्वर सिंह व सीओ अविनाश वर्मा के निर्देशन में थाना टनकपुर से रेस्क्यू टीम घटनास्थल को रवाना हुई। थाना टनकपुर की रेस्क्यू पुलिस टीम ने जल पुलिस व फायर सर्विस के कर्मचारियों के साथ मिलकर साहस और शौर्य का परिचय देते हुए रेस्क्यू उपकरण रस्से, टायर ट्यूब व मोटर बोट की सहायता से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाते हुए करीब 10 घंटे का रेस्क्यू अभियान चला कर टापू में फंसे हुए 9 लोगों को सकुशल बाहर निकाला। टापू में फंसे हुए लोगों में रंजीत कश्यप पुत्र नत्थू लाल उम्र करीब 45 वर्ष, मोर कली पत्नी रंजीत कश्यप, सुशीला पुत्री रंजीत कश्यप, चंचला पुत्री रंजीत कश्यप, संजना पुत्री रंजीत कश्यप, अंजलि पुत्री रंजीत कश्यप, मिथिलेश पुत्री रंजीत कश्यप, हिमांशु पुत्र रंजीत कश्यप व दीपांशु पुत्र रंजीत कश्यप शामिल हैं। सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसके बाद उनके लिए भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। शुक्रवार की सुबह एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस की रेस्क्यू टीम में एसओ जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहार गोठ, एचसीपी विजय कुमार, कॉन्स्टेबल लाल सिंह, गोताखोर रविंद्र कुमार पहलवा, कांस्टेबल पुलिस गौरव दुर्गापाल, कांस्टेबल पुलिस राकेश गिरी आदि शामिल रहे।

Ad
Ad