चंपावतटनकपुरनवीनतम

किरौड़ा नाले में बहे बालक का नहीं लग सका सुराग, एसडीआरएफ व पुलिस का सर्च आपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरौड़ा नाले में मैक्स जीप के बहने के मामले में लापता बालक का आज दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ व पुलिस का सर्च आपरेशन आज भी पूरे दिन जारी रहा। मालूम हो कि हादसे में एक युवती व एक किशोरी की मौत हो गई थी। सात लोग घायल हुए थे। चालक को रेफर किया गया है।

मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे पूर्णागिरि जा रही मैक्स जीप किरौड़ा नाले के उफान में बह गई थी। जीप में नौ लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ देर बाद ही सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया। नाले में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। एक बालक व एक युवती लापता हो गए थे। शाम को युवती का शव शारदा बैराज पर मिला। नौ वर्षीय मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा उधमसिंहनगर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मंगल की तलाश में शनिवार को एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोरों ने दिन भर किरौड़ा नाले से शारदा नदी तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी ने संयुक्त रूप से नदी नालों एवं संभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिला प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक धनराशि वितरित की जा चुकी है। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि किरौड़ा नाले के समीप बैरिकेड के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन में उप निरीक्षक मनीष भाकुनी, हेड कांस्टेबल प्रवेश नगरकोटी, हेड कांस्टेबल, प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल कृष्णा, नरेंद्र, नवीन, सुरेश सहित आदि शामिल रहे।