हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग पर चम्पावत के विधायक भाजपा प्रत्याशी को नोटिस

टनकपुर। चम्पावत के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बुधवार को हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग पर भाजपा प्रत्याशी को चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा है। नोटिस गुरुवार को जारी किया गया। मालूम हो कि ककनई जीप हादसे के हताहतों के परिवार को सांत्वना देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हेलीकॉप्टर से ककनई पहुंचे थे। इसके लिए सीएम ने निर्वाचन आयोग से बाकायदा अनुमति ली थी। हेलीकॉप्टर सीएम को उतारने के बाद ककनई से ईंधन भरने गया, लेकिन वापसी में विधायक और चम्पावत से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी हेलीकाप्टर में सवार होकर डांडा ककनई पहुंच गए।। टनकपुर निवासी अंकित सिंह राजपूत ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेज इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम विनीत तोमर ने कहा है कि आरओ ने विधायक को नोटिस जारी किया है। डीएम का कहना है कि अनुमति लिए बगैर हेलीकॉप्टर के उपयोग पर एफआईआर दर्ज करा हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को लिखा जाएगा। इस संबंध में विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी की ओर से जवाब मिलने पर उनका पक्ष प्रकाशित किया जाएगा।

