उधमसिंह नगरनवीनतम

ट्रेन पलटने की अब खटीमा में रची गई साजिश, ट्रैक पर रखा 15 मीटर लंबा 35 केवी लाइन का मोटा वायर, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा के स्टेशन पर अब असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने का षड्यंत्र सामने आया है। रविवार देर रात स्टेशन के आउटर पर मेन लाइन की पटरियों पर लोहे की तरह मोटी तारों की 15 मीटर छड़ को बांधकर रख दिया गया। रात लगभग तीन बजे इसी ट्रैक पर आ रही देहरादून वाली ट्रेन के लोको पायलट को जब मोटी वायर की रॉड नजर आईं तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। मालूम हो कि ट्रेन हादसे करने की साजिश के इस तरह के कई मामले देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ चुके हैं।

सीमांत क्षेत्र खटीमा स्टेशन से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर टनकपुर जाने वाली रेल लाइन पर असमाजिक तत्वों द्वारा रेल हादसा किए जाने के षड्यंत्र की साजिश के तहत 15 मीटर लंबी मोटी लोहे की वायर रखी थी। सोमवार सुबह तीन बजे देहरादून से टनकपुर जा रही ट्रेन के लोको पायलट की नजर जब वायर पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेल रोक दी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के पहिये जैसे ही मोटी वायर के ऊपर चढ़े ट्रेक रुक गयी और रेल कर्मियों द्वारा मोटी वायर को बनबसा स्टेशन पर जमा करवा दिया गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। साथ मे स्थानीय पुलिस को लेकर संयुक्त जांच कर जानकारी ली जा रही है। मामले के सामने आने पर क्षेत्र में हलचल से मची हुई है।