चम्पावत में अब मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जिले में हैं कोरोना के 16 सक्रिय मामले
चम्पावत। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अब हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मास्क पहनने के अलावा सामाजिक दूरी के पालन और सैनेटाइज करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के मुखियाओं से कार्यस्थल पर कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। इसके अलावा जिले में तैनात कर्मियों के जिले से बाहर यात्रा अवकाश से लौटने पर अनिवार्य रूप से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
सात नए संक्रमित मिलेए अब जिले में 16 कोरोना संक्रमित सक्रिय
चम्पावत। चम्पावत जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि बाराकोट में कोरोना संक्रमण के सात मामले आए हैं। इसी के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 16 केस सक्रिय हैं। सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं अब तक जिले में 220755 लोगों के सापेक्ष मंगलवार तक 219103 (99.25) प्रतिशत लोगों को पहली और 205193 (93.65) प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।