लोहाघाट में NSUI ने कुलपति व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट राजकीय महाविद्यालय में BA और MA में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार 26 अगस्त को NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
NSUI के नेता अजय सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छात्रों की मांगें पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कॉलेज परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और कुलपति व प्रदेश के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। NSUI BA में 500 सीटें, पीजी में 150 सीट, महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा देने, नवनिर्मित महिला छात्रावास का इसी सत्र से संचालन शुरू करने की मांग कर रहा है। दो दिन के भीतर इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इससे पूर्व NSUI ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक व DM के माध्यम से CM और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। NSUI ने ABVP पर करीब 8 साल से संगठन में एकाधिकार होने के बावजूद कॉलेज की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। पुतला दहन करने वालों में अजय सिंह बिष्ट, लोकेश पांडेय, जीवन बिष्ट, चिराग फर्त्याल, हिमांशु राय, आयुष गोस्वामी, अजय गिरि, प्रियांशु देव, रचित गोस्वामी, रवि चंद, नरेश चंद, राहुल कुमार, हिमांशु कुमार, करन बिष्ट, मयंक जोशी आदि शामिल रहे।
