जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर से हो रहा बगैर नंबर टैक्सियों का संचालन, टैक्सी यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ ने टनकपुर से बिना नंबर के टैक्सियों के संचालन पर रोष जताया है। टैक्सी यूनियन महासंघ की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन से नंबर के हिसाब से टैक्सियों का संचालन कराए जाने की मांग की है। महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में एकजुट टैक्सी संचालकों का कहना था कि कोविड-19 की वजह से जहां सारे टैक्सी चालक पहले से ही परेशान हैं, वहीं टनकपुर में टैक्सियों में यात्री तलाशने के लिए लगातार विवाद की स्थिति बन रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है, जबकि चंपावत, पिथौरागढ़, लोहाघाट आदि स्थानों से टैक्सी वाहनों का संचालन नंबर से किया जा रहा है, लेकिन टनकपुर में नंबर के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी, आमबाग टैक्सी स्टैंड में पुलिस सुरक्षा में टैक्सियों में सवारी बैठाने की व्यवस्था करने की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कुमाऊं भर में टैक्सियों का संचालन बंद रखा जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में विनोद बिनवाल, सुभाष प्रहरी, हरीश जोशी, सूरज सिंह पाटनी, राजेश विश्वकर्मा, राकेश कुमार आदि टैक्सी संचालक और वाहन चालक आदि रहे।

Ad
Ad