जनपद चम्पावत

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति ने चम्पावत में प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली, विभागों का पुनर्गठन और एसीपी सुविधा का लाभ दिलाने सहित 18 सूत्री मांगों के लिए अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की जिला इकाई ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी विभागों के कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। धरना स्थल पर हुई सभा में कर्मचारी नेताओं का कहना था कि लंबे समय से कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इस कारण समिति को सड़क में उतर कर विरोध करना पड़ रहा है। अपनी मांगों के समर्थन में समिति पहले भी कई विभागों में गेट मीटिंग कर मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन भेज चुकी है, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल न होने के कारण कर्मचारियों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। समिति के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह सौन की अध्यक्षता में आयोजित सभा का संचालन मिनिस्टीरियल फेडरेशन के जिला महामंत्री जीवन ओली ने किया। धरना स्थल पर हुई सभा में रमेश सिंह बोहरा, नंदन परिहार, आरएन पंत, राजेंद्र भट्ट, नगेंद्र कुमार जोशी, रवींद्र पांडेय, प्रभाकर दीक्षित, सुनील डुंगराकोटी आदि ने विचार रखे। धरना, प्रदर्शन के बाद डीएम विनीत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।