देशनवीनतमस्वास्थ

राजस्थान में एक ही परिवार के नौ लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि, देश में एक ही दिन में मिले 17 केस

ख़बर शेयर करें -

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के फैलने से लोगों में जहां डर का माहौल है। वहीं कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। इस बीच ‘ओमिक्रॉन’ का पहला मामला अब चिली में भी आ गया है। वहीं भारत में आज दिल्ली में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। वहीं इससे पहले गुजरात से एक, महाराष्ट्र से एक और कर्नाटक से दो ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई है। राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के नौ लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पहले ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र में सात और लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य जन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई है।

तमिलनाडु: सिंगापुर से आया यात्री कोरोना संक्रमित
सिंगापुर का एक यात्री शनिवार को मदुरै हवाई अड्डे पहुंचा था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे आसारीपल्लम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या वह ओमिक्रॉन संक्रमित है या नहीं। कन्याकुमारी जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड