उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड में नहीं थम रहे महिला अपराध, पहले देहरादून गैंगरेप और अब महिला डॉक्टर के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़, एक हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/देहरादून। देहरादून में नाबालिग से रोडवेज बस में गैंगरेप करने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने देहरादून से काठगोदाम आने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ और उसकी फोटो खींचने का प्रयास किया। काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को जीआरपी देहरादून को ट्रांसफर कर दिया है।

महिला डॉक्टर के पिता ने तहरीर में बताया है कि वो देहरादून से काठगोदाम आने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में अपनी बेटी (डॉक्टर) के साथ आ रहे थे। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे में देहरादून से ही 3-4 लोगों का एक गैंग (गैंग की एक महिला भी थी) उनकी बेटी का पीछा करने लगा और रास्ते में उसकी फोटो लेने लगे। इसी बीच महिला डॉक्टर के पिता ने टीटी को बुलाया और इस संबंध में जानकारी दी। टीटी ने गैंग का मोबाइल कब्जे में लेकर, देखा तो उसमें महिला डॉक्टर की फोटो बरामद हुई। पकड़े जाने पर गैंग के लोगों ने हंगामा करते हुए महिला डॉक्टर और उसके पिता को धमकी दी। RPF ने ट्रेन से आरोपियों को पकड़कर रास्ते में काठगोदाम जीआरपी पुलिस को सौंप दिया। काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने राजेश शर्मा निवासी देहरादून के खिलाफ बीएनएस के धारा 68 और धारा 352 के तहत मामला दर्ज किया। काठगोदाम जीआरपी प्रभारी नरेश कोहली ने बताया है कि कि एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसे सीज करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच देहरादून जीआरपी को ट्रांसफर की गई है। घटना देहरादून में हुई है। बता दें कि 18 अगस्त को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग से रोडवेज बस में गैंगरेप किया गया था। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पीड़िता उत्तरप्रदेश के मुराबाद की रहने वाली थी।

Ad