रविवार को टनकपुर व बनबसा की बाजार भी पूर्णत: रहेगी बंद


टनकपुर। कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए शासन की ओर से जारी निर्देशों के तहत टनकपुर व बनबसा में भी रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसको लेकर आज शाम को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने व्यापारियों के साथ बैठक की ओर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। कहा कि रविवार को टनकपुर व बनबसा में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अतिआवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। टनकपुर बनबसा क्षेत्र में बाहर से आ रहे सभी लोगों की अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाएगी। किसी भी प्रतिष्ठान में व्यापारी व ग्राहक बगैर मास्क के नहीं रहेंगे। दुकान में आवश्यक रूप से सैनेटाइजर रखना होगा। ऐसा न होने पर पुलिस की ओर से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी, एसओ जसवीर सिंह चौहान, प्रभारी ईओ बसंत राज़ चंद, केएस रंजन, अंकित अग्रवाल, शुभम पांडे, मोहित गड़कोटी आदि मौजूद रहे।

