चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा : सीएम के निर्देश पर सर्पदंश से पीड़िता के परिवार को दी तत्काल सहायता

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। बनबसा क्षेत्र के मजगांव देवीपुरा निवासी राजेंद्र रावत की 15 वर्षीय बेटी को रविवार 3 अगस्त की रात कामन करैत सांप ने डंस लिया था। गंभीर हालत में बच्ची को तुरंत खटीमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि बच्ची के उपचार की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल वह चिकित्सकीय निगरानी में है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 5000 की त्वरित आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।

Ad