चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर : सोशल मीडिया में झूठी खबर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सोशल मीडिया में झूठी व भ्रामक खबर प्रचारित करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली टनकपुर पुलिस के संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में DURGESH RAJPUT 4490 नामक इंस्ट्रग्राम आई0डी0 से एक भ्रामक/झूठा वीडियो पोस्ट कर वायरल किया गया है, जिसमें श्री माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जाम में फंसा हुआ व फायरिंग व खतरे की सायरन की आवाज सुनकर लोगों को भागते हुए दर्शाया गया है, जबकि वास्तविकता में श्री मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र टनकपुर में इस प्रकार की कोई घटना घटित होना संज्ञान में नहीं आया है।

Ad

वीडियो को देखने से यह स्पष्ट होता है कि उक्त इंस्ट्रग्राम आई0डी0 धारक द्वारा इलक्ट्रॉनिक संसूचना का गलत उपयोग कर यह जानते हुए कि उक्त घटना मिथ्या है तथा अत्यधिक आक्रमाक व दहशत में डालने वाली है, जानबूझकर उसके द्वारा यह वीडियो इंस्टाग्राम में प्रसारित किया गया है जिससे श्री मां पूर्णागिरि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा था।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल थाना टनकपुर में मु0अ0सं0-51/2025 अन्तर्गत धारा 66 सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम(आई0टी0 एक्ट) पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचाना के क्रम में इन्ट्रग्राम एकाउन्ट होल्डर दुर्गेश राजपूत पुत्र श्री सुरेश राजपूत, निवासी ग्राम बिठौरा, थाना रामनगर, जनपद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, उम्र-21 वर्ष होना ज्ञात हुआ।

अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए एसआई तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, धार्मिक, साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट शेयर, लाईक करना कानूनी रूप से दण्डनीय अपराध है। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया में किसी भी खबर की सत्यता को जांचे बिना पोस्ट, लाईक तथा शेयर न करें।