टनकपुर में 10 पेटी खुकरी सिगरेट के साथ एक गिरफ्तार


टनकपुर। पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 पेटी नेपाली खुकरी सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को चालये गये अभियान क्रेक डाउन के तहत अवैध तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के क्रम में पुलिस ने शनिवार को आशु अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी कैनाल कॉलोनी थाना बनबसा को ज्ञानखेड़ा पंचायत घर के पास मुख्य हाईवे पर वाहन टाटा मैजिक नंबर यूके03टीए/0719 में कुल 10 पेटी जिनमें प्रत्येक पेटी में 25 डंडे कुल 5000 डिब्बी खुकरी नेपाली सिगरेट नाजायज परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध सिगरेट को चोरी-छिपे नेपाल से तस्करी कर टनकपुर में बेचने के लिए ला रहा था। आरोपी को बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, कांस्टेबल अमित चौधरी शामिल रहे।

