टनकपुर में तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

टनकपुर। पुलिस व एसओजी ने एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के क्रम में तथा जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम / अवैध हथियारों धारकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में सोमवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने सालुवनी जंगल के पास से रविन्द्र कुमार आर्य पुत्र मोहन चन्द्र आर्य, उम्र-37 वर्ष, निवासी ग्राम नकुलिया, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मनोज बैरी एसओजी, नवल किशोर एसओजी, उमेश राणा थाना टनकपुर, अमित चौधरी थाना टनकपुर व भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल शामिल रहे।
