जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले के सभी ब्लाकों में बनेंगे एक एक आदर्श गांव, आदर्श गांव के रूप में चयनित बिंडा तिवारी का डीएम ने किया भ्रमण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने शुक्रवार को लोहाघाट विकासखंड के आदर्श गांव के रूप में चयनित बिंडा तिवारी गांव का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
बैठक में समाज कल्याण से आए अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में बिंडा तिवारी में 20 लाख रुपये के कार्य कराए जा रहे हैं। ईई पेयजल निगम ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत तीन करोड़ 86 लाख की लागत से पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण के कार्यों की टेंडरिंग की कार्यवाही गतिमान है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अदरक की खेती को बढ़ाए जाने के कार्य किए जा रहे हैं। डीएम ने इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुग्ध और पशुपालन विभाग को समन्वय स्थापित कर यहां दुग्ध की आपूर्ति अधिक करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीणों ने एलोपैथिक चिकित्सा की समस्या की जानकारी दी। डीएम ने दिगालीचौड़ में सप्ताह में एक दिन एलोपैथिक चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति के चिकित्सक के अवकाश पर रहने पर चिकित्सक और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए साथ ही फार्मासिस्ट के सही ड्रेस कोड में न आने पर चेतावनी दी गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, प्रधान देवेंद्र बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डीडीओ संतोष कुमार पंत, बीडीओ एमसी परगाई, तहसीलदार लोहाघाट विजय गोस्वामी, एआर कोऑपरेटिव मनोहर सिंह मर्तोलिया, प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट और अन्य अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

सभी विकासखंडों में बनेंगे एक-एक मॉडल गांव
चम्पावत। गांवों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराए जाने एवं गांवों के विकास को गति देने के उद्देश्य से जिले में चार मॉडल गांव बनाए जाएंगे। डीएम नरेद्र सिंह भंडारी ने सभी विकासखंडों में एक-एक गांव मॉडल गांव बनाए जाने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। विकासखंड चम्पावत के ग्राम सिमल्टा में डीएचओ टीएन पांडेय, लोहाघाट के बिंडा तिवारी में डीडीओ संतोष पंत, बाराकोट के बापरू में एडीपी विम्मी जोशी और विकासखंड पाटी के चौड़ाकोट में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशु जोशी को नामित किया गया है।

Ad