जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में आज से लागू होगा वन-वे नियम, सख्ती से होगा नियम का पालन

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एसडीएम ने वन वे नियम का सख्ती से पालन करने के पुलिस को निर्देश दे दिए हैं। पुलिस ने आज मंगलवार से सख्ती से वन वे नियम को लागू कराने की बात कही है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि नगर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए वन-वे नियम बनाया गया है। जिसमें स्टेशन बाजार, पुल्ला टैक्सी स्टैंड, जयंती भवन, हथरंगिया, मीना बाजार, डाकबंगला रोड होते हुए वाहन वीर कालू सिंह माहरा चौक आएंगे। इस मार्ग में सुबह आठ से सायं छह बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। नियम को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिए हैं। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि नगर में वन वे नियम लागू होने का आदेश उन्हें मिल चुका है। एसओ ने बताया कि दीपावली को लेकर सोमवार को नगर पंचायत गेट से हथरंगिया तक सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया।

Ad

उधर, व्यापारियों ने बताया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से वार्ता के बाद मीना बाजार हथरंगिया आने वाले नीजी वाहन कालू सिंह चौराहे से स्टेट बैंक होते हुए मीना बाजार हथरंगिया आ सकते हैं और वापस जयंती भवन, टीआरसी, स्टेशन होते हुए गन्तव्य को जाएंगे। बताया ​कि यह निर्णय सोमवार की शाम को एसडीएम व एसओ से वार्ता के बाद लिया गया।

Ad