टनकपुरहादसा

टनकपुर में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दूसरा जख्मी

ख़बर शेयर करें -




मृतक इरफान का फाइल फोटो

टनकपुर। विष्णुपुरी कालोनी के एक मकान में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। एक अन्य मजदूर बुरी तरह झुलस गया। दोनों चचेरे भाई हैं और मकान से कुछ दूरी से गुजर रही 11 केवी की लाइन की चपेट में आए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घायल मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।





लाल इमली पड़ाव निवासी दो चचेरे भाई रविवार को विष्णुपुरी कॉलोनी में एक मकान में मरम्मत कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मकान से कुछ दूरी से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आकर मो. इरफान (20) पुत्र वकील अहमद मकान की छत से जमीन पर गिर गया जबकि मो. अरमान (18) पुत्र रईस अहमद छत पर ही छिटक गया। दोनों को 108 एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल ले जाया गया। एसडीएच के डॉ. मो. उमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही इरफान की मौत हो गई थी जबकि दूसरे मजदूर अरमान को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इरफान का शव परिजनों को सौंप दिया गया।




आम तोड़ते समय करंट लगने की आशंका जताई
टनकपुर। विष्णुपुरी में हुई घटना में भवन स्वामी ने बारिश में काम बंद करने के बाद पेड़ से आम तोड़ने के दौरान हादसे की आशंका जताई है। मकान स्वामी कमल शर्मा का कहना है कि मरम्मत के काम में छत से सामान नीचे लाना था। मकान की ओर आ रही बिजली की लाइन की तरफ ऊंची सुरक्षा दीवार बनाई गई है। शर्मा के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि हल्की बारिश के दौरान काम छोड़ ये मजदूर आम के पेड़ पर आम तोड़ने गए हों और इसी दौरान आम के पेड़ से गुजर रही लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया हो।




लाइन शिफ्ट करने के लिए पिछले महीने ज्ञापन दिया गया था
टनकपुर। विष्णुपुरी क्षेत्र में 11 केवी एचटी लाइन खतरे की घंटी बनी है। क्षेत्र के लोग कई बार इसे हटाने की मांग कर चुके हैं। इसी साल आठ अप्रैल को भी ऊर्जा निगम के एसडीओ को ज्ञापन भेज सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बन रही इस लाइन को शिफ्ट करने की मांग की गई थी। वहीं ऊर्जा निगम के ईई एसके गुप्ता का कहना है कि लाइन शिफ्टिंग का प्रस्ताव बनाया गया है। मंजूरी मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।