चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जनता दरबार में गुहार लगाने पर एक साल खुली सड़क

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट ब्लाॅक में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बनी ढुंगाजोशी-बिसराड़ी-बाराकोट सड़क एक साल बाद खुलने से 15 परिवारों को राहत मिली है। सात जुलाई को जनता दरबार में सड़क खोलने गुहार लगी तो मामले को डीएम मनीष कुमार ने गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को सड़क खोलने के निर्देश दिए। मंगलवार शाम तक सड़क यातायात के लिए सुचारु कर दी गई।

Ad

एक साल पूर्व सड़क पर जगह-जगह मलबा आने से लोगों के लिए आना जाना मुश्किल हो गया था। ग्रामीण रमेश चंद्र जोशी, अंसुमान जोशी, जगदीश जोशी, नेहा जोशी, हेमा जोशी ने बताया कि ढुंगाजोशी-बिसराड़ी-बाराकोट सड़क एक साल पहले मलबा आने से बंद हो गई थी। सड़क खोलने के लिए तहसील दिवस के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को कई सूचना दी, लेकिन सड़क नहीं खुल पाई थी। ग्रामीण हर बार तहसील दिवस में इस मामले को उठाते आ रहे थे। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि जनता मिलन कार्यक्रम में मामला संज्ञान में आया। इसके बाद सड़क खोलने के लिए निर्देश दिए गए। जनता मिलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करना है।

Ad Ad Ad