टनकपुर

ऑनलाइन गेम की लत ने युवक को बनाया कंगाल, साइबर ठगों ने खाते से दो लाख उड़ाए

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ऑनलाइन गेम खेलने की लत नेएक युवक को कंगाल बना दिया। ऑनलाइन रम्मी खेलने के दौरान युवक के खाते से साइबर ठगों नेदो लाख की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने साइबर सेल से धनराशि वापस कराए जाने की मांग की है। साइबर सेल के बिहारी लाल कुशवाहा ने बताया है कि पीलीभीत निवासी 25 वर्षीय राजकुमार टनकपुर के वार्ड-तीन में किराए के मकान में रह कर मार्केटिंग जॉब करता है। बताया कि युवक को साइबर ठगों ने ऑनलाइन रम्मी गेम में अधिक मुनाफे का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भेजा। जिसके बाद युवक ने लिंक पर क्लिक कर 49,999 रुपए की चार किश्त यानी कुल एक लाख नियानबे हजार नौ सौ
छियानबे रुपए की धनराशि साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर करा दी। ठगी का एहसास होने पर युवक ने तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी। साइबर सेल के कुशवाहा ने बताया कि युवक की धनराशि वापस दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad
Ad Ad Ad Ad