खेलटनकपुर

अमृत महोत्सव के तहत टनकपुर में हुआ ओपन पुरुष/ महिला साइकिल रैली का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत ओपन पुरुष/ महिला साइकिल रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से साइकिल रैली का यह आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेन्द्र सिंह धामी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। जिसमें ओपन पुरुष वर्ग में 22 युवाओं ने भाग लिया तथा ओपन महिला वर्ग में छह बालिकाओं ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में मनोज सक्सेना, विकास सक्सेना, मोहित श्रीवास्तव, पवन सिंह, विकास चंद्र व कपिल बोहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम रहे। वहीं महिला वर्ग मे भगवती, रुचि बोहरा, उर्वशी उप्रेती, कामिनी, नीतू व अंकिता बोहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, सचिव एथलीट संघ दलीप राय, मुकेश चंद्र शर्मा, चंद्रशेखर ओली, रण बहादुर मल, निर्णायक रचित बलिया, निर्णायक ललित मोहन भट्ट, भानु प्रकाश, पवनेश पाटनी, आशा पांडे, विजय रावत, सूरज पांडे, रमेश सिंह, जयंती चंद्र एवं कमला महारा उपस्थित रहीं।

Ad
Ad