टनकपुर

नेहरू पार्क की चाहरदीवारी से सटी भूमि पर दुकान बनाने का विरोध

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नई मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने नेहरू पार्क की चहारदीवारी के किनारे दुकानों के निर्माण का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कमेटी ने कहा है कि गांधी मैदान के पास नेहरूपार्क की चहारदीवारी से सटाकर दुकानों का निर्माण होने से सड़क संकरी हो जाएगी और आम यात्रियों के साथ ही मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होगी। कहा है कि गांधी मैदान में होली, ईद आदि मेलों का आयोजन होता है। दुकानों के लिए प्रस्तावित की गई खाली जगह पर बैठकर श्रद्धालु विश्राम करते हैं। इसलिए कमेटी ने विरोध कर दुकानों का निर्माण न करवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने कमेटी की मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष इफ्तेखार आलम, फैसल सिद्दीकी, मो. उस्मान, वकील अहमद, शौकत मियां, अनीस मियां, फिरोज मियां, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन आदि थे।

Ad