सांगी पूजन के साथ ‘बग्वाल’ का आयोजन शुरू
चम्पावत। मां बाराही धाम देवीधुरा में कोरोना के चलते बग्वाल का आयोजन भले ही सांकेतिक रूप से होगा, लेकिन मेला पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन सांगी पूजन के साथ इसका श्रीगणेश हुआ। मंदिर के पीठाचार्य पंडित कीर्ति बल्लभ जोशी और मुख्य पुजारी धर्मानंद ने गणेश पूजन, मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, अष्टोत्तर पूजन के बाद मंत्रोच्चार के साथ सांगी पूजन किया। सांगी पूजन में चारों खाम और सातों थोकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लमगड़िया खाम के वीरेंद्र सिंह लमगड़िया, वालिग खाम के बद्री सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, चम्याल खाम के गंगा सिंह, गहड़वाल खाम के बद्री सिंह, खुशाल सिंह, त्रिलोक सिंह, पान सिंह, माधो सिंह बिष्ट, शिव सिंह चौहान, लाल सिंह चम्याल आदि थे। सांकेतिक रूप से होने वाली बगवाल 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगी, जबकि इससे पूर्व रोज पूजा-अर्चना में सभी चार खाम और सातों थोक के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।