चम्पावत : एनएचएम के आउटसोर्स कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला मानदेय, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
चम्पावत। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों में दो माह से मानदेय न मिलने को लेकर रोष है। स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन ने सीएमओ ज्ञापन सौंप कर तत्काल मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।
संगठन ने सीएमओ को बताया कि विजिलेंट सिक्योरिटी, प्लेसमेंट एवं डिटेक्टिव सर्विस प्रालि. के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को नवंबर व दिसंबर माह का मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों और उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक आवश्यकताओं, बच्चों की शिक्षा, आवास एवं चिकित्सा जैसे बुनियादी खर्च पूरे करना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनवरी 2025 से अब तक कर्मचारियों का ईपीएफ भी संबंधित खाते में जमा नहीं किया गया है, जबकि नियमानुसार ईपीएफ का समय पर जमा होना अनिवार्य है। यह श्रम कानूनों एवं सेवा शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, ऐसे में वेतन और सामाजिक सुरक्षा में हो रही लापरवाही कर्मचारियों के मनोबल को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
संगठन ने सीएमओ से मांग की है कि आउटसोर्स कंपनी को निर्देशित कर लंबित दो माह का मानदेय शीघ्र भुगतान कराया जाए तथा जनवरी 2025 से लंबित ईपीएफ राशि तत्काल जमा कराकर उसकी लिखित पुष्टि कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।


