आउट सोर्स कर्मियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठाई कार्यकाल पांच वर्ष बढ़ाने की मांग
टनकपुर/चम्पावत। वन विकास निगम के आउट सोर्स कर्मचारी पांच वर्ष कार्यकाल बढ़ाने की मांग उठा रहे हैं। इसी मांग को कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सामने उठाया। उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। जिसमें कहा है कि स्वीकृति का आदेश न मिलने की वजह से लगभग आठ सौ कर्मचारी पिछले करीब डेढ़ माह से बगैर वेतन का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय वन निगम के आउट सोर्स कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि निगम में प्रदेश भर में करीब 800 आउट सोर्स कर्मियों को कंप्यूटर आपरेटर, सहायक लेखाकार, कर्मकार पद पर तैनात किया गया। निगम की बोर्ड बैठक में उक्त कर्मियों का कार्यकाल पांच वर्ष करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है, लेकिन अभी तक वर्ष 2024-25 की स्वीकृति का आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कर्मियों के लिए वर्ष 2024-25 की स्वीकृति देने और कर्मियों का कार्यकाल पांच वर्ष बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह, सौरभ भट्ट, संदीप चंद, कमल जोशी, मनोज कुमार समेत अनेक कर्मी शामिल रहे।