जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में पुलिस, एसओजी व एसएसबी की टीम ने भारी मात्रा में चरस व अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिला पुलिस ने दो महीनों में अब तक 50 किलो से भी अधिक चरस, अफिम और गांजा किया बरामद

बनबसा। पुलिस, एसओजी व एसएसबी की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में चरस व अफीम बरामद की है। चम्पावत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। करीब दो महीनों में पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 50 किलो से अधिक चरस, अफीम और गांजा बरामद किया है।
मंगलवार को थाना बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत भारत-नेपाल मार्ग पिल्लर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से थाना बनबसा पुलिस, SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान अभियुक्त बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, थाना ढाँग, जिला ढाँग, नेपाल हाल निवासी ग्राम मनाली, थाना मनाली, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01.970 किलोग्राम चरस तथा 01.300 किलोग्राम अफीम बरामद की। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बनबसा में मु0अ0सं0 25/24 अन्तर्गत धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह मनाली में किराये पर रहता है। जब वह मूल गाँव नेपाल आता है तो मादक पदार्थों जैसे चरस व अफीम को नेपाल सें ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, हे0का0 मतलूब खान SOG, हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी, का0 उमेश राज SOG, का0 अनिल कुमार, एसएसबी बैराज टीम के सहायक कमाण्डेट राम नारायण विश्वास, एसआई आरती, ASI प्रेम सिंह शामिल रहे।