पल्लव जोशी ने लगातार तीसरी बार जीती अंतर महाविद्यालय कुमाऊं यूनिवर्सिटी बैटमिंटन चैंपियनशिप
![](https://champawatkhabar.comwp-content/uploads/WhatsApp-Image-2021-12-05-at-13.45.41.jpeg)
रुद्रपुर के पल्लव जोशी ने अंतर महाविद्यालय कुमाऊं यूनिवर्सिटी बैटमिंटन चैंपियनशिप लगातार तीसरी बार जीती है। इसके साथ ही वे परफेक्ट थ्री टाइटल जीतने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए हैं। जिन्होंने लगातार तीसरी बार ये प्रतियोगिता जीती है। ऑल इंडिया रैंक 56 में काबिज पल्लव जोशी का लक्ष्य भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने का है और इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पल्लव के पिता प्रदीप जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड हैं। वे कहते हैं कि पल्लव अपने लक्ष्य के लिए काफी मेहनत कर रहा है। वे हमेशा एक मजबूत स्तंभ की तरह पल्लव के साथ खड़े रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि पल्लव एक दिन जरूर देश का सम्मान बढ़ाएगा और पदक लाएगा। पल्लव ने अपनी जीत का का श्रेय माता भगवती जोशी, अर्जुन अवार्डी एवं ओलिंपिक पदक विजेता कोच मनोज सरकार, कोच सुभाष बिष्ट, भास्कर तिवारी, अपने मित्र अमन अरोड़ा, नागेन्द्र शर्मा, बीएस मनकोटी, पुष्कर जैन, भूपेश दुम्का, मनोज अग्निहोत्री एवम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत के सेक्रेटरी नीरज वर्मा को दिया है।