पंचायत चुनाव : बारिश के बीच मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे मतदाता, आखिरी समय में प्रत्याशी लगा रहे पूरा जोर

चम्पावत। उत्तराखण्ड में पंचायती चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज (28 जुलाई) को हो रहा है। मतदान के दिन सुबह से हो रही बारिश के चलते मतदाताओं का मतदान केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, फिर भी कुछ मतदान केंद्रों पर ठीक – ठाक संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक चम्पावत विकासखण्ड में 32.35 फीसदी और बाराकोट विकासखण्ड में 30.11 फीसदी मतदान हुआ है।





बारिश के बीच मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना प्रत्याशियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है और सभी प्रत्याशी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, वही प्रत्याशी आखिरी समय तक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है और दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है। मतदाताओं से भारी बारिश के बीच मतदान करने आने के सम्बन्ध में बात करने पर मतदाताओं ने कहा कि गांव के विकास को ध्यान में रखते हुए वो मतदान करने आए है। मतदाता उम्मीद जता रहे हैं कि जो भी प्रतिनिधि जीतकर आएगा वो सभी को साथ लेकर जनहित के कार्य करेगा।






