चम्पावत : विद्यालयों और छात्र छात्राओं को प्रदान किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार
cचम्पावत। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वर्ष 2024 की परिषदीय परीक्षा में उत्तराखंड के सर्वोच्च परीक्षाफल वाले विद्यालयों में से जनपद के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों जीआईसी बापरू, जीआईसी चौड़ाकोट एवं जीआईसी जानकीधार को सम्मानित किया गया। साथ ही, वर्ष 2025 की परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान वितरण में चयनित विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं 20 मेधावी छात्र छात्राओं (प्रत्येक स्तर पर 10) को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिलकोटी उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना की। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि इस समारोह से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होगा, जो जनपद के शैक्षिक स्तर को मजबूत करेगा तथा विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक सोच विकसित करेगा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

